नप बीहट क्षेत्र में बेहतर विकास के साथ सुंदर व स्वच्छ बीहट का हो निर्माण – रजनीश कुमार

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored Ads-

सोमवार को नगर परिषद बीहट कार्यालय के मुख्य द्वार पर विगत 03 दिसंबर से वार्ड पार्षद द्वारा 15 सूत्री मांगों को लेकर जारी अनिश्चितकालीन धरना

तेघड़ा विधायक रजनीश कुमार के द्वारा हस्तक्षेप करते हुए धरना पर बैठे वार्ड पार्षद व प्रतिनिधि से वार्ता व आपसी सहमति के उपरांत धरना समाप्त करने का आग्रह किया गया। जिसके बाद धरना को समाप्त करने की घोषणा की गई। इस दौरान तेघड़ा विधायक रजनीश कुमार ने धरना समाप्त करने के पूर्व मुख्य पार्षद बबीता देवी, उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी अवनीश कुमार ,

नप बीहट क्षेत्र में बेहतर विकास के साथ सुंदर व स्वच्छ बीहट का हो निर्माण - रजनीश कुमार 2सीटी मनैजर चांदनी कुमारी, स्वच्छता पदाधिकारी प्रदीप कुमार सहित अन्य पदाधिकारी से मुलाकात कर धरना पर बैठे वार्ड पार्षद की मांगों पर बातचीत कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान नप बीहट कार्यालय स्थित मुख्य पार्षद के कार्यालय कक्ष में मुख्य पार्षद बबीता देवी,उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी अवनीश कुमार ने बुके व चादर भेंटकर सम्मानित किया। उसके बाद सभी धरना पर बैठे वार्ड पार्षद के पास पहुंचे।

नप बीहट क्षेत्र में बेहतर विकास के साथ सुंदर व स्वच्छ बीहट का हो निर्माण - रजनीश कुमार 3जहां पर तेघड़ा विधायक रजनीश कुमार ने धरना पर बैठे वार्ड पार्षद को कहा कि सदन की बातों को सड़क पर नहीं लाना चाहिए।हम चाहते हैं कि सभी लोगों के सहयोग से नप बीहट क्षेत्र का समुचित विकास हो। स्वच्छ व सुंदर बीहट बनाने में अपनी भूमिका अदा करें। उन्होंने कहा कि हर महीने सामान्य बोर्ड की बैठक होगी। उसके लिए निर्देश दिया गया है।अगली बैठक जब भी हो उसमें हम रहेंगे और सारी मांगों पर विचार कर समाधान किया जाएगा।

नप बीहट क्षेत्र में बेहतर विकास के साथ सुंदर व स्वच्छ बीहट का हो निर्माण - रजनीश कुमार 4

समाधान सड़क पर नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही आवास योजना की सूची उपलब्ध कराने, सफाई संवेदक का एकरानामा, जैम पोर्टल पर की गई खरीदारी का दर सार्वजनिक करने सहित अन्य मांगों पर सदन में बैठकर फैसला लिया जाएगा। उसमें से जो नियामानाकुल होगा वो किया जाएगा।इस अवसर पर वार्ड पार्षद अशोक कुमार सिंह, दीपक कुमार मिश्रा, के अलावा चन्द्रचूड साह, चंदन कुमार, प्रवीण कुमार, पंकज कुमार मिश्रा, मनोज कुमार सिंह सहित अन्य वार्ड पार्षद व प्रतिनिधि धरना पर थे।

Share This Article